ग्रामीण बोले शराब के नशे में था ड्राइवर।
खंडवा।। मध्य प्रदेश खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामली और फतेहपुर के बीच स्कूली बच्चों को घर ले जाते वक्त ऑटो पलट गया, आपको बता दे ऑटो में 11 बच्चे सवार थे जिनमें से 8 बच्चे घायल हुए है,जिनको जावर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जावर थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा के मुताबिक जिन बच्चों को चोट लगी थी उन सभी बच्चों को अस्पताल से परिजनों के द्वारा अपने साथ घर ले जाया जा चुका है फिलहाल जावर उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी बच्चा भर्ती नहीं है।
जिन बच्चों को मामूली चोटे लगी थी उन बच्चों के परिजनों ने उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल या क्लीनिक पर लेकर पहुंचे,इस मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। यहां घटना 5 से 6 बजे बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर एंबुलेंस और जावर पुलिस टीम पहुंची, जावर थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है,