खंडवा।। सदभावना मंच सदस्यों द्वारा संत श्री सियाराम बाबा को नमन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि अवसर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि कलयुग में ऐसे महान संत का जन्म बार बार नहीं होता है। ऐसे अजर अमर साक्षात् भगवान ने कलयुग में जन्म लिया। दिल से, मन से हृदय से बाबा को जो भी याद करेगा उसे उनका आशीर्वाद सदैव प्राप्त होगा क्योंकि बाबा को केवल भाव से ही याद किया जा सकता है। ऐसे महान संत श्री के श्रीचरणों में सभी सदभावना मंच सदस्यों का शत शत नमन वंदन। वही डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने बताया कि संत श्री लगभग 80 साल पूर्व उनके निवास स्थान पर आए थे। इसी के साथ ओम पिल्ले, गणेश भावसार, मनीष गुप्ता आदि ने भी संत श्री के संस्मरण सुनाकर भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, ओम पिल्ले, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, मनीष गुप्ता, सुभाष मीणा आदि सदस्यों व्दारा संत श्री को पुष्पांजली अर्पित की गयी।