Thu. Dec 12th, 2024

बाबा साहब डॉ अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से म, प्र से तीन समाज सेवी दिल्ली में होंगें सम्मानित

खंडवा:- समाज सेवा,साहित्यकार,लेखक,कवि एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए राष्ट्रीय बहुजना साहित्य अकादमी द्वारा 27 राज्यो के विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को फेलोशिप अवार्ड पुरस्कार सम्मान के लिए 15 दिसम्बर को दिल्ली में आंध्र प्रदेश आडिटोरियम में यह अवार्ड दिया जाएगा।
म, प्र, प्रभारी साहित्यकार के,बी, मंसारे ने बताया कि प्रदेश से तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ है।खंडवा से तिलक यादव समाज सेवी,और नारायण फरकले समाज सेवी,एवं जबलपुर से मोतीलाल अहिरवार है समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य पर यह फेलोशिप अवार्ड कार्यक्रम में अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया जाएगा। इनके चयन पर स्नेही मित्रों ने बधाई शुभकामनाए दी हैं।

Loading

Author

0

Related Post