Fri. Dec 13th, 2024

जीनियस पब्लिक स्कूल खेड़ी में आशापुर चौकी प्रभारी श्री पाटिल के नेतृत्व में आयोजित हुआ जागरूकता अभियान।।

खेड़ी – खेड़ी क्षेत्र की सफल संस्था जीनियस पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आशापुर चौकी प्रभारी श्री पाटिल सर के नेतृत्व में बड़े बच्चो व समस्त स्टाफ को जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम, जो मोबाइल के व्हाट्सअप, मैसेज, ई-मेल, गुगल ऑनलाइन के द्वारा हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिए हम होंगे कामयाब कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ आशापुर चौकी प्रभारी श्री पाटिल सर ने दीप प्रज्जवलन कर किया इसके बाद स्कूल डायरेक्टर श्री कमलेश वर्मा ने फूल माला से श्री पाटिल सर का स्वागत किया गया इसके पश्चात समस्त बच्चो व स्टाफ को श्री पाटिल ने क्राइम की रोकथाम के लिए गुरु मंत्र दिया।।

Loading

Author

0

Related Post