Sat. Dec 14th, 2024

राजस्थानी गाडर चराने वालों ने की किसान की हत्या

जावर।। जावर थाना अंतर्गत ग्राम खुटपल के पास खेत में मवेशी चरा रहे एक किसान बुजुर्ग की गडरियों ने लठमारकर हत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खुटपल के बदन मांगीलाल 60 वर्ष अपने खेत पर मवेशी चरा रहे थे कुछ राजस्थानी गाडर चराने वाले उनके खेत में घुस गए तभी उन्होंने उन गाडर चलाने वालों को रोका की मेरे खेत में फसल बोई हुई है यहां मत चराओ कहां सनी होने पर उन लोगों ने बुजुर्ग को पड़कर कर पीछे से लठ मार दिया बुजुर्ग बेहोश होकर जमीन पर गिर गए तभी आसपास के किसानों ने वहां पहुंचकर देखा तो वह मर चुके थे तुरंत परिजनों एवं किसानों ने जावर थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा अपनी टीम के सात मौके पर पहुंचे। कुछ गाडर चलाने वालों को लिया हिरासत में कार्रवाई जारी।

Loading

Author

0

Related Post