Thu. Dec 26th, 2024

ओवरलोड डंपरों के आवागमन से गांव में लग रहा जाम ग्रामीण है परेशान

खंडवा। जावर सहेजला रोड पर गांव में से हर दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। गांव में जाम लग जाता है। एवं इससे हादसा होने की आंशका ग्रामीणों को बनी रहती है। ग्रामीण हर समय डरे सहमे रहते हैं। लंबे समय से बायपास मार्ग निर्माण की सख्त जरुरत महसूस की जा रही है।

जावर बाजार,मौहल्लाें से प्रति दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। इससे हादसा होने की आंशका को लेकर ग्रामीण रहवासी, व्यापारी हर समय डरे सहमे रहते हैं। लंबे समय से बायपास मार्ग निर्माण की सख्त जरुरत महसूस की जा रही है।ओवरलोड भारी वाहनों से प्रतिदिन गांव में जाम लग जाता है। इस अनदेखी पर किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।

जावर से सहेजला हरसूद जाने के लिए मुख्य मार्ग गांव में से है। अल सुबह से देर रात तक सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इनमें से कई ओवरलाेड होकर गुजरते हैं। इससे लगने वाले जाम से जहां लोगाें को बड़ी परेशानी होती है। वहीं हादसे होने का डर सताता है। कुछ दिन पूर्व ही एक डंपर ने सहेजला रोड पर एक मोटरसाइकिल को ठेस मार दी थी एक बच्चे को चोट भी लगी थी। गनीमत रही की काेई हादसा नहीं हुआ। यहां ऐसे और भी कहीं हादसे से हो चुके हैं। परेशान ग्रामीण अनेकों बार प्रशासन को समस्या से अवगत करवाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई, समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे आमजन में रोष है।

सरपंच अमित मालवीय ने कहा कि पूरे दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। दिन भर जाम की स्थिति निर्मित होते रहती है। इससे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी जाम एवं ओवरलोड गांव में से निकल रहे वाहनों की समस्या को लेकर ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का कोई निराकरण नहीं निकला है।

Loading

Author

0

Related Post