खंडवा।। 43वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में सोनू डावर की भागीदारी पश्चिम बंगाल में 27 से 29 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होने वाली 43वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में सोनू डावर, म.प्र. टीम की उप कप्तान के रूप में, अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ भाग लेने की तैयारी कर रही हैं। सोनू का चयन खंडवा शहर से राष्ट्रीय टीम के अंडर 19 के लिए किया गया है, जो उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का फल है। उन्होंने राज्य स्तर पर जीतकर नेशनल में चयन प्राप्त किया और उप कप्तान बनीं।
सोनू डावर बेन्स पब्लिक स्कूल, खंडवा की छात्रा हैं। इसके प्रबंधन में कपिल चौधरी सर (डायरेक्टर), जयंती चौहान मैम (प्रिंसिपल), साविता चौरे मैम (वाइस प्रिंसिपल), पुखराज फूलरे सर (को-ऑर्डिनेटर) और खेल शिक्षक रेमेश साईचर और अमित जांगिड सर का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है। वे सभी सोनू की खेल यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं।