Thu. Sep 19th, 2024

24 मार्च को बालीपुर धाम पहुंचेंगे संपूर्ण रामायण धारावाहिक के कलाकार अरुण गोविल,श्रीमती दीपिका चिखलिया व श्री सुनील लहरी

धर्ममयी गंगा में सराबोर है बालीपुर धाम

राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

धार। श्री बालीपुर धाम में अवतार श्री गजानंद जी महाराज बाबा जी के 104 वे अवतरण दिवस पर 1008 श्री श्री योगेश जी महाराज एवं श्री सुधाकर जी महाराज की अगुवाई में द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से हवन किया गया। तथा परिक्रमा के साथ कन्या पूजन भी किया गया।

ब्राह्मणी एवं ब्राह्मणों द्वारा गायत्री मंत्र के चतुर्थ दिवस पर जाप किया गया ।दूसरी तरफ हनुमान चालीसा पाठ एवम दुर्गा चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
वही 24 मार्च रविवार को प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामानंद सागर कृत संपूर्ण रामायण मे श्री राम की भूमिका निभाने वाले श्री अरुण गोविल, माता सीता की भूमिका निभाने वाली श्रीमती दीपिका चिखलिया, व भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले श्री सुनील लहरी धर्ममयी गंगा में सराबोर के लिए बालीपुर धाम पहुंच रहे हैं।

सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने बताया कि विभिन्न समितियों के गुरू भक्तो द्वारा राधेश्याम मालवीया, पन्नालाल गेहलोत ,कपिल सोलंकी की उपस्थिति में विभिन्न समितियो से अलग-अलग कार्य करवा रहे है। रवि शर्मा, दुर्गा शंकर तारे ,रवींद्र शुक्ला खंडवा के पंकज शर्मा ,मलतारे जी द्वारा मातृ शक्तियो से मंत्र जाप करवा रहे हैं । रात्रि कालीन में बालाजी मित्र मंडल धरमपुरी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया । गंधवानी भक्तों की टीम द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया।

Loading

Author

0

Related Post