जावर -: जावर थाना परिसर में आगामी होली धूलंडी पंचमी ईद और सैलानी बाबा दरगाह मेले को शांतिपूर्वक मनाने हेतु शांति समिति की बैठक ली गई। जावर थाना क्षेत्र के समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक ग्रामीण मौजूद थे। बैठक में थाना प्रभारी श्री जेपी वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हुई है। इसीलिए होली धूलंडी पंचमी ईद का त्यौहार और सैलानी बाबा का मेला शांतिपूर्ण तरीके वह आपसी सुंदर सौहार्द के साथ मनाई। साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी। होली में हुडदंगियों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती थाना क्षेत्र में जगह-जगह की जाएगी। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु बताया गया।