Tue. Sep 24th, 2024

जावर सहेजला रोड पर कई जगह पाइप लाइन के लिए सड़क खोदकर जवाबदार भूले, गिरकर घायल हो रहे लोग।

जावर । जावर उद्वहन सिंचाई योजना के तहत किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जावर से सहेजला रोड़ को जगह-जगह खोदकर पाइप लाइन तो डाली गई, लेकिन इन खोदी गई गच्चीयो में मिट्टी या डामर डालकर बराबर नहीं किया गया है। जिससे वाहन चालक खासकर पीछे बैठी महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग गिरकर घायल हो रही हैं। आपको बता दे की *j.v.p.r* कंपनी के ठेकेदारों द्वारा रोड खोदकर उनमें पाइप लाइन डालने के बाद रोड को जैसा का तैसा छोड़ दिया।

ठेकेदारों द्वारा जावर से सहेजला रोड को मनमाने तरीके से जगह-जगह पाइप डालने के लिए खोद दिया है। पाइप लाइन डालने के बाद खुदी पड़ी सड़कों की मरम्मत करना तो दूर खोदी गई गच्चीयो को सही तरीके से मिटटी से भी नहीं भरा गया है। जिससे वाहन चालकों का चलना मुश्किल हो गया है। अकसर लोग महिलाएं बच्चे बुजुर्ग इन गच्चीयो में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आवाजाही में परेशानी हो रही है। खासकर दो पहिया वाहन इन गडढ़ों में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस मार्ग में पाइप लाइन के लिए खोदी गई रोड पर बनी गच्चियों में गिट्टी मिट्टी भी निकाल दी गई है ।जिससे रोड की हालत खराब हो गए है। लोगों का कहना है कि खुदी पड़ी सड़क से निकलने में परेशानी हो रही हैं। कई बार रात में आने जाने के दौरान हादसे हो जाते हैं। लोग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस बात को लेकर नाराज हैं कि उन्हें लोगों की समस्याओं की चिंता नहीं है। इसी कारण खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है।इस लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है, जो कभी भी सड़कों पर फूट सकता है।

Loading

Author

0

Related Post