*अमलपुरा-:* खंडवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अमलपुर मे कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। सरकार विकास को लेकर भले ही लाखों रुपए योजनाओं के नाम पर खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है की लाखों रुपए की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रही है। और निर्माण एंजेसियों द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है।योजनाएं कागजों पर तो तैयार की जाती हैं। लेकिन जब धरातल पर उतरती है तो पूरी की पूरी पानी में बह जाती हैं। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। खंडवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अमलपुरा का जहां नाली निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है। ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में बडा घोटाला सामने आया है। जहां लाखो रुपये की लागत ने बनी नाली निर्माण के नाम पर लाखो का भ्रष्टाचार किया गया है।
जिले की अनेको ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच, सचिवं और इंजीनियरों द्वारा कराये गये नाली निर्माण भवन निर्माण पुलिया निर्माण चेक डैम निर्माण रोड निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुये सरकार की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।
इस मामले में स्थानीय लोगो का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बनी रही नाली निर्माण को कुछ समय पहले नाली बनी थी लेकिन अधिकारियों द्वारा मौके स्तर का निरीक्षण नहीं किया गया कमीशन बाजी के चलते बस कार्यालय से ही कागजो की खानापूर्ति कर देते हैं।
*इनका क्या है कहना सचिव ग्राम पंचायत अमलपुरा सुंदरलाल मालाकार मैं जानकारी लेता हूं। सरपंच साहब से बात करके बताता हूं।*