नेपानगर।*सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सांगफाटा में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से सीर कुचलकर हत्या कर दी । बताया जा रहा है की पति पत्नी दोनों भगोरिया पर्व का मेला देखने भीकनगांव गए थे, 2 दिन तक घर नहीं लौटे तब परिजनों ने तलाश किया। तलाश करने पर आरोपी पति ने खुद अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसने अपनी पत्नी की सिर कुचलकर हत्या कर दी है।
जिसके बादआरोपी को एस डी ओ पी निर्भय सिंह अलावा, टी आई ज्ञानू जैसवाल, एसआई रामचंद्र सावले , एस आई शबुद्दीन कुरेशी, आरक्षक गजेंद्र सिंह रावत आरक्षक सुनिल तरोले ने किया राउंड आफ करते हुए हत्या के आरोपी को धरदबोचने में मिली बड़ी कामयाबी।
पुलिस घटना स्थल पर आरोपी को हिरासत में लेकर पहुंचे , बताएं गए स्थान से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
नेपानगर महिला थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि ग्राम सागफाटा मे सरपंच के खेत मे एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा बनाया और शव का पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भिजवाए , आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल द्वारा गठित टीम के साथ सुक्ष्मता से आरोपी से पूछताछ की जा रही है क्या कारण रहा कि हत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। और भी नए खुलासे होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।