*खालवा।* गुरूवार को थाना खालवा में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आगामी त्यौहारों को देखते हुए हर वर्ग और धर्म के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं। इस पर सहमति और सुझाव के संबंध में चर्चा की गई।
थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने कहा कि होलिका दहन पारम्परिक स्थान पर ही हो। होली उत्सव के दौरान सोशल मीडिया में वर्ग विशेष पर टीका टिप्पणी न करें, जिससे तनाव पैदा हो।
श्री मार्को ने कहा कि होली के अवसर पर अत्यधिक मात्रा में लोग शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं। ऐसी हालत में पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसमें शहरवासियों का सहयोग आपेक्षित रहेगा।
हिन्दू उत्सव समिति द्वारा पंचमी पर गेर निकालने के लिए आवेदन देकर अनुमति ली गई। इस अवसर पर नायव तहसीलदार विनोद यादव, रामचंद्र भाटी, दिनेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, सुनील गौर, गन्नू जायसवाल, राहुल कडोले, सौरभ जैन सहित गणमान्य उपस्थित रहे।