Tue. Sep 24th, 2024

जावर पुलिस को मिली सफलता :अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जावर: जावर थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को मुख्य अभियुक्त अश्विन पिता दिनेश योगी जाति नाथ उम्र 19 साल निवासी रेल्वे स्टेशन जावर की गिरफ्त से छुड़ाया। और आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा ने बताया कि नाबालिग के पिता ने 18 मार्च को थाना जावर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 16 साल 09 माह निवासी गिट्टी खदान जावर को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं उप निरी राजेन्द्र राठौर के द्वारा आज दिनाँक 22.03.2024 को अपह्ता को आरोपी अश्विन पिता दिनेश योगी जाति नाथ उम्र 19 साल निवासी रेल्वे स्टेशन जावर के कब्जे से बरामद किया गया व बालिका के कथन के आधार प्रकरण में धारा 366ए भादवि, 3(2)(va) एस सी/एसटी एक्ट बढाई गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका – निरी गंगाप्रसाद वर्मा, का वा उप निरी राजेन्द्र राठौर, महिला उप निरी प्रभा श्रीवास थाना मूँदी , मआर 789 पूजा मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Loading

Author

0

Related Post