Fri. Sep 13th, 2024

लौर थाना पुलिस ने होली त्यौहार मे खपत के लिए ले जा रही अवैध शराब को किया जप्त आरोपी गिरफतार।

*लौर(बिटू तिवारी):* मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में लौर थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर एवं स्टाफ के द्वारा दिनाँक 22.03.24 को देर रात मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम पिड़रिया सेंगर मे गवाहों को साथ लेकर रेड कि कार्यवाही कि गई, जहाँ आरोपी दीपक साकेत उर्फ रजनीश साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिडरिया सेंगर थाना लौर कि मोटरसायकल पर 02 बोरियों में अबैध देशी शराब रखी हुई मिली, संदेही के पास मौजूद बोरियों की तलाशी ली गई, जो दोनो बोरियों मे कुल 300 शीशी 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा जिसकी कुल कीमत 24,000/ रुपए है, बरामद कर ली गई है, संदेही से उक्त शराब के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज चाहे जाने पर कुछ नहीं होना बताया, जो आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय अपराध पाए जाने पर अवैध शराब के लिए तस्करी करने हेतू प्रयोग मे लाई गई बिना नम्बर कि पल्सर मोटर सायकल सहित शराब जप्त कर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध कि धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया है, एवं आरोपी दीपक साकेत उर्फ रजनीश/ पिता राजभान साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पिडरिया सेंगर थाना लौर जिला मऊगंज को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है, वही पुलिस अब आरोपी के अन्य सहयोगियों की पता तलाश में जुट गई है,

*कार्यवाई टीम में-
लौर थाना प्रभारी उप निरी. जगदीश ठाकुर, सउनि योगेन्द्र तिवारी, दिलराज सिंह, रमेश भारती, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक अजय मौर्य, अरुणेन्द्र सिंह, देवेश चतुर्वेदी. रविशंकर कोल शामिल रहे।

Loading

Author

0

Related Post