Sun. Sep 15th, 2024

नरसिंगपुर होस्टल के वॉलीबॉल कोच श्री मनीष जी के खंडवा आगमन पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन ने किया स्वागत।

*खंडवा -:* कल दिनांक 22 मार्च को नरसिंगपुर होस्टल के वॉलीबॉल कोच श्री मनीष ( सर ) जी के खंडवा आगमन पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन खंडवा के द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने कहा कि वॉलीबॉल कोच श्री मनीष सर जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुवा जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री उज्जवल आरोरा जी , सचिव श्री तेज पाल (सर जी) ,सह सचिव अमित जांगिड़ जी , निर्भय (सर) जी  , वरुण यादव , सुजल यादव  तथा अन्य वॉलीबॉल के  खिलाडी उपस्थित थे।

Loading

Author

0

Related Post