*खंडवा-:* सर्वधर्म समभाव एवं नगर में व्याप्त जन समस्याओं को हल करने, गरीबजनो की मदद के पवित्र उद्देश्य एवं प्रतिभावानों को सम्मान देना आदि उद्देश्यों को लेकर लगभग 14 वर्षों पूर्व समाजसेवी संस्था सदभावना मंच का गठन किया गया था। रविवार को मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में मंच का स्थापना दिवस सदभावना मंच दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना मंच दिवस पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता एवं डा. जगदीशचन्द्र चौरे, पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रदीप जैन एंकर की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा विशाल केक काटकर संस्था का स्थापना दिवस सदभावना मंच दिवस के रूप सदस्यों की मौजूदगी में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रमोद जैन, डा. जगदीशचन्द्र चौरे, देवेद्र जैन, सुनिल जैन, चंद्र कुमार सांड, राजेन्द्र पाराशर, प्रदीप जैन, राजेश सोनी, लड्डू खटवानी, डा. एमएम कुरेशी, नदीम रायल, सुनील सोमानी, एनके दवे, गोपाल गीते, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, सुनिल चौरे उपमन्यु, तारकेश्वर चौरे, डा.मुरली कोडवानी, रजत सोहनी, सुनिल महाजन, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राजेश पोरपंथ, राहुल महाजन, ओम पिल्ले, कैंलाश पटेल, कमल नागपाल, नारायण फरकले, ललीत चौरे, सुभाष मीणा आदि सहित अनेक मंच सदस्यों ने श्री जैन को गुलदस्ता एवं पुष्प माला भेट कर मंच के स्थापना दिवस की बधाइयां दी गई।