गढ़ थाना प्रभारी विकास कपीश के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
*रीवा बिटु तिवारी-:* पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन पर गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक दिनांक 23 मार्च को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना गढ़ की अपराध क्रमांक 54/ 23 धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औसत अधिनियम में पूर्व से फरार चल रहे कोरेक्स तस्करी का आरोपी अपूर्व सिंह निवासी ग्राम लालगांव का अपने घर के अंदर अवैध नशीली कफ सिरफ लाकर बिक्री करने हेतु रखा हुआ था तथा बिक्री करने वाला है यदि तत्काल पकड़ नहीं गया तो वह अवैध तस्करी का सिरफ़ बिक्री कर देगा सूचना पर पुलिस थाना गढ़ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेड करवाई कर आरोपी अपूर्व सिंह उर्फ आकाश पिता विजय सिंह निवासी ग्राम लालगांव के घर में स्टाफ सहित रेट कार्रवाई करके सफेद मटमैला रंग के बोरा में कुल 440 सीसी कोरेक्स सिरप की कीमत 74800 की समझ गवाहन बिधिवत जप्त कर मौके की कार्रवाई की गई तथा आरोपी अपूर्व सिंह उर्फ आकाश सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया इस कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक विकास कपीश उप निरीक्षक सोमनाथ शर्मा आरक्षक अभिषेक पांडेय पवन सत्यार्थी आशुतोष मिश्रा अनमोल श्रीवास्तव श्रवण वर्मा श्रवण वर्मा रचना परमार सैनिक सुखीनंद की सराहनीय भूमिका रही है।