*खंडवा* मूंदी नगर के केंनूद चौराहे पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक आयशर वाहन जाली तोड़ के टाइल्स की दुकान में घुस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार को चोटे आई है। मौके पर मूंदी पुलिस थाने से ए एस आई मनोज सोनी आरक्षक लविश तोमर पहुंचे और घायल को मूंदी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्सीयो ने बताया की आयशर चालक की गलती नहीं है। बाइक सवार को बचाने में वाहन को दुकान में घुसाना पड़ा अगर वह अपना वाहन दुकान तरफ नहीं मोड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था।बताया जा रहा है। की बाइक सवार दारू के नशे होकर बाइक चला रहा था। बाइक चालाक को चोट आना बताया जा रहा है।