खंडवा : जावर के पास खारदा के जंगल में स्थित अति प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज के मंदिर के चबूतरे और हनुमान जी के मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य में ग्रामीणों एवं भक्तों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।बजरंगबली जी के भक्ति दिनरात मेहनत कर मंदिर को नया स्वरूप देने में लगे हैं। मालूम हो कि उक्त मंदिर जिले का एकमात्र ऐसा मंदिर है। जो जंगल के बीच में स्थित है बजरंगबली की मूर्ति पर भक्त मंगलवार व शनिवार को विशेष रूप से आते हैं। सप्ताह में दो दिन यहां भक्त पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं। यहां मंदिर पर जावर क्षैत्र सहित आसपास के गांव के लोग आते हैं। भक्तों के अनुसार इस मंदिर में मांगी गई सभी मन्नतें पूरी होती है।
यहां मंदिर की देखरेख पूजा-अर्चना जावर एवं आसपास के ग्रामीण ही करते हैं और अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया जाता है। हनुमान जयंती, रथ यात्रा, रामनवमी, जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जो भी भक्त यहां दादा के मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग करना चाहता है वह मंदिर पर आकर सहयोग दे सकता है।