Sat. Sep 21st, 2024

तेज रफ्तार पिकप वाहन ने मोटर साइकिल चालक को मारी टक्कर।

बाइक सवार ने मौके पर तोड़ा दम

खंडवा -: पीपलोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंमठा में हुआ,दिल दहला देने वाला एक्सिटेंट,,, लखोरी नदी ब्रिज पर बने पुल पर तेज रफ्तार पिकप वाहन ने मोटर साइकिल चालक को मारी टक्कर दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दम तोड दिया।।ग्रामीणों द्वारा पिकप वाहन चालक और पिकप गाड़ी को पकड़ लिया,, और पीपलोद थाने पर सूचना दी,,थाना प्रभारी एस एन पाण्डे तत्काल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे,, पूछताछ में पता चला की मोटरसाइकिल चालक अपने निज ग्राम सराय जा रहा था,, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहन जिसका नंबर एमएच 48, टी 9455 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलकर बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दम तोड दिया,,थाना प्रभारी एस एन पाण्डे द्वारा किया पिकप वाहन चालक और गाड़ी को थाने लाए,,जिसमे पिकप वाहन बुरहानपुर जिले के ग्राम सारोला की है,,मृतक की पहचान शाहरुक अली पिता जाकिर अली उम्र लगभग 34 साल निवासी सराय के रूप में की गई,,

Loading

Author

0

Related Post