खंडवा -: जावर पुलिस ने बुधवार को जावर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवना गांव में पुलिस जवान के साथ हाथापाई करने वाले बदमाश का जुलूस निकाला। गिरफ्तारी के बाद आरोपि को पुलिस वारदातस्थल पर लेकर पहुंची। साथ ही क्षेत्र में घूमाकर लोगों के मन से अपराधियों का डर निकाला। इस दौरान आरोपी पूरे रास्ते बोलते हुए चला कि अपराध करना पाप है। दरअसल, मंगलवार को 100 डायल पर पदस्थ जवान सुरेश चौहान को ग्राम शिवना से इवेंट आया कि एक व्यक्ति शराब पीकर उडदंग कर रहा है। ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। शराब के पैसे मांग रहा है। जब घटनास्थल पर डायल 100 पहुंची तो आरोपी रुकड़िया पिता कल्याण ने डायल हंड्रेड पर पदस्थ पुलिस जवान के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। जिसका एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आज थाना प्रभारी श्री गंगा प्रसाद वर्मा एएसआई रणजीत सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक जितेंद्र देवड़ा मुकेश राव नरेंद्र अवध नारायण सुरेश चौहान सुरेश वास्कल्ले राघवेंद्र विजय सिंह पटेल विशाल कि आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।