Sun. Sep 15th, 2024

पुलिस थाना नेपानगर के स्टाफ ने थाना परिसर में धूमधाम से मनाई होली।

गीत संगीत पर नाचते दिखाई दिए पुलिसकर्मी व अधिकारी

नेपानगर-: पुलिस थाना नेपानगर के थाना परिसर में पुलिस व अधिकारियों ने धूमधाम से बनाई होली रंगो का त्योहार होली सम्पूर्ण भारतवर्ष एवं विश्व में सोमवार को होली(दुलंडी) खेली गई। लेकिन पुलिस स्टाफ को होली पर कानून व्यवस्था एवं जन सुरक्षा की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने से सोमवार के बजाय पुलिस कर्मियों को दूसरे दिन मंगलवार को होली खेलने की अनुमति रहती है। इसी परंपरा के तहत आज मंगलवार को बुरहानपुर जिले के समस्त पुलिस कर्मियों ने होली मनाई।

थाना नेपानगर के स्टाफ ने होली का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया और एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। पुरे स्टाफ में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ होली पर्व मनाया और आनंद लिया।

नेपानगर लेडी सिंघम थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने अनौपचारिक भेट में बताया कि नेपानगर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था ट्रैफिक की व्यवस्थाए एवं सौहार्द पूर्ण होली मनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी । ताकि थाना क्षेत्रों में कोई अप्रिय घटनाएं अशान्ति झगड़े झांसे किसी आपसी वाद-विवाद,जैसी घटनाओं पर अंकुश लगा रहे। होली पर्व शान्ति के साथ सफलता की ओर अग्रसर होता रहे।इसी कारण हम होली के दिन होली नहीं खेल पाए यह परंपरा आज की नहीं है बहुत पहले से चली आ रही है हम जब भी होली पर्व रंगों की घुलेण्डी दूसरे दिन ही मना पाते हैं।

Loading

Author

0

Related Post