Sun. Sep 15th, 2024

जावर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई 75 नग गांजे के पौधे किया जप्त नशे के कारोबारी में मचा हड़कंप।

खण्डवा -: अवैध 75 नग गांजा के हरे पौधे जप्त, एन डी पी एस के तहत की गई कार्यवाही “प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के पालन के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं थाने के स्टॉप बल द्वारा गाँजे के पौधों को जप्त कर कार्यवाही की गई।
आरोपी भावसिंग पिता गेंदालाल उर्फ गेंदया मोरे जाति भिलाला उम्र 40 साल निवासी ग्राम काल्दा फालिया केसून के मिर्ची लगे हुये खेत में से हरे पत्तीदार कलीदार छोटे बडे कुल 75 नग गाँजे के पौधे वजन 34 किलो 950 ग्राम कीमती 4,19,400/-रु( चार लाख उन्नीस हजार चार सौ रुपये) जप्त किया व आरोपी भावसिंग भिलाला के विरुद्ध अपराध क्रं 100/24 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी जावर निरी. गंगाप्रसाद वर्मा, का वा उप निरी राजेन्द्र राठौर, का वा सहा उप निरी कैलाश तिवारी, का वा प्रआर 110 अवधनारायण मीणा, का वा प्रआर 386 शिवाजी भास्कले, आरक्षक 398 आदित्य कटारे, आरक्षक 851 सुरेश चौहान व मआर 789 पूजा मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Loading

Author

0

Related Post