सद्भावना मंच के स्थापना दिवस के मौके पर वृद्धा आश्रम में किया गया फलों एवं मिष्ठान का वितरण
*खंडवा-:* माली कुआं स्थित सद्भावना मंच के 14 वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को रामनगर स्थित वृद्धा आश्रम में मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं सदस्यों द्वारा वृद्धजनों को फलों एवं मिष्ठान का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि सद्भावना मंच व्दारा अनुकरणीय पहल करते हुए आश्रम संचालिका अनीता सिंह की मौजूदगी वृद्धजनों को पूर्व डीएसपी आनंदपाल तोमर, प्रमोद जैन,देवेद्र जैन, राजेश सोनी, एमएम कुरेशी, सुनील सोमानी, एनके दवे, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य,सुनिल महाजन, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, राजेश पोरपंथ, ओम पिल्ले, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सहित अनेक मंच सदस्यों व्दारा फल एंव मिष्ठान का वितरण किया गया।