जावर के पास स्थित है सैलानी बाबा की दरगाह।
*खंडवा जावर -:* जावर के पास स्थित सैलानी बाबा की दरगाह पर होली से पांच दिनी मेला शुरू होता है। मेले का समापन चौथ की रात में दरगाह पर सन्दल चादर चढ़ाने के बाद हो जाता है। सैलानी बाबा की दरगाह पर बाहरी बाधाओं से पीडि़त व्यक्ति पहुंचते हैं। यहां मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी पीड़ित लोग पहुंचते हैं। सन्दल में शरीख होने के लिए खंडवा जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी जायरीन आते हैं।
स्थानीय निवासी अनवर खान, मोहम्मद अब्दुल खान और मेहबूब खान इस्माइल खान ने बताया कि उनकी फूफी द्वारा करीब 57 साल पहले सैलानी बाबा की दरगाह की स्थापना की गई थी। लोग अपनी दुख-तकलीफ में बाबा की दरगाह पर आकर मन्नत मांगते हैं। ग्राम जामली मूंदी में स्थित सैलानी बाबा की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है।