Mon. Sep 16th, 2024

मध्य प्रदेश सहित जिले में नकली खाद कंपनियां है सक्रिय। खाद असली है या नकली इस तरह करें पहचान

खंडवा जावर -:नमस्कार किसान भाइयों इन दिनों बाजार में नकली खाद की बिक्री बहुत हो रही है। असली व नकली खाद पहचानने के कुछ आसान तरीके आइये हम आपको है। इन दिनों बारिश की फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में ज्यादातर किसान फास्फेट या फिर कृषि धन का विजेता आदि उर्वरक डालकर ही बुवाई करते हैं। नकली खाद कीमतों के कम दाम में यह लोग किसानों को घर पहुंच कर खाद देते हैं। बनी के पहले ही इन लोगों का मध्य प्रदेश सहित खंडवा जिले में मकड जाल फैल जाता है। बाहर के कुछ लड़के कमीशन पर कंपनी द्वारा आते हैं। और वह घर-घर जाकर बुकिंग कर कर घर तक खाद पहुंचा देते हैं।

आपको बता दे कि किसान ऑर्गेनिक खाद का नाम सुनकर इन लोगों से खाद खाद लेता है। लेकिन जब फसल आती है तो उसे पता चलता है कि खाद नकली था या असली जब तक फसल आ चुकी होती है। आपको बता दे कि यह नकली खाद को बता दे कि यह नकली करो को खेतों में डालने से खेत तो खराब आपके हो ही रहे हैं उसके बाद आप फसल की उपजाऊ भी सही नहीं ले पा रहे हो किसान भाइयों समझो नकली खादो से बचो ब्रांडेड और असली कंपनियों या फिर शुद्ध गोबर के खादके का ही इस्तेमाल करो या फिर जो आपके बुजुर्ग खेतों में गोबर घाट डालते थे।

भाइयों वही इस्तेमाल करो खेतों में आप अपने परिवार बच्चों के साथ ही पूरे देश का नुकसान कर रहे हो। किसान भाइयों को हम बता दें कि नुकसान जब होता है जब ज्यादा से ज्यादा खाद डालने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं मिलती है। सबसे ज्यादा जिम्मेदार कहीं होती है वह है नकली खाद। इस मिलावट के दौर में किसानों को ये फ़िक्र रहता है।

कि जो खाद वह अपने पेड़-पौधों वह खेत पर ड़ाल रहें है। क्या वो असली है या नकली। ऐसे में नकली खाद की पहचान करना बहुत ज्यादा जरूरी है। तो चलिए इसकी पहचान करने का आसान तरीको के बारे में पढ़ते है। नकली या असली डीएपी खाद की पहचान का तरीका किसान भाई जो डीएपी खाद खरीद रहे हैं वो असली है या नकली इसकी पहचान के लिए डीएपी के कुछ दानों को अपने हाथ में लेकर और तम्बाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर उसको कुछ देर के लिए मसलें. इसको मसलने के बाद अगर उसमें से ऐसा तेज गन्ध निकले लग जाता है। जिसे सूंघना बहुत मुश्किल हो जाये। तो समझ लेना कि ये डीएपी खाद असली है। नकली इसके साथ ही डीएपी सख्त और दानेदार व भूरे और काले रंग की होती है। अगर आप इसे अपने नाखूनों से तोड़ने की कोशिश करते हैं तो ये आसानी से नहीं टूटेगी यदि ये आसानी से टूट जाती है, तो समझें ये खाद बिलकुल नकली है।👉यूरिया की पहचान का तरीका असली मूल रूप से यूरिया के बीज सफेद और चमकदार और आकार में एक समान व गोल आकार के होते हैं। यह पानी में पूरी तरह से घुल जाते है। और इसके घोल को छूने पर ठंडा महसूस होता है। नकली जब यूरिया को तवे पर गर्म करना हैं। और अगर इसके दाने नहीं पिघलते हैं तो समझ जाएं कि ये खाद नकली है, क्योंकि इसके दाने गर्म करने पर आसानी से पिघल जाते हैं।

पोटास की पहचान का तरीका असली पोटाश की असली पहचान इसका सफेद नमक व लाल मिर्च जैसा मिश्रण ही है। असली पोटाश के दाने हमेशा खिले-खिले रहते हैं। नकली आप पोटाश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदे डाल दे इसके बाद अगर ये आपस में चिपक जाते हैं तो समझ लेना कि ये नकली पोटाश है, क्योंकि पोटाश के दाने पानी डालने पर भी कभी नहीं चिपकते हैं. किसान भाई खाद खरीदने से पहले इसी प्रकार असली और नकली खाद की पहचान एक बार अवश्य कर लें।

Loading

Author

0

Related Post