जावर: थाना जावर क्षेत्र के ग्राम पलकना में शनिवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की घटना हो गई। ट्रैक्टर पर सवार 14 वर्षीय सागर पिता गोविंद सोलंकी की दबने से मौत हो गई। बालक उस समय अपने खलियान से घर तरफ आ रहा था।
इसी दौरान गांव के ही ट्रैक्टर वाले ने उसे बैठा लिया। करीब 500 मीटर दूर जाकर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा तो ड्राइवर कूद गया और बालक ट्रैक्टर के साथ नाले में जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से सागर की मौत हो गई।
गांव के सरपंच राधेश्याम रणभौरे का है ट्रैक्टर
ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर में सरिया, सीमेंट और तराफे भरे हुए थे। जो कि गांव में कहीं कुआं निर्माण के लिए सामग्री जा रही थी। यह ट्रैक्टर गांव के सरपंच राधेश्याम रणभौरे का है। सरपंच का नाबालिग रिश्तेदार मनीष ही ट्रैक्टर को दौड़ा रहा था। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।