खंडवा -: जावर के पास नहर के लिए बनाए गए झांझरी रोड पर जीरो पॉइंट से पंप हाउस तक कंपनी द्वारा रोड का निर्माण किया किया गया है।आपको बता दे की रोड की ऊंचाई अधिक हो गई है। और रोड को छोटा करने के बाद दोनों साइड नाली खोद दी गई है। जिससे किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर कंपनी का कोई वाहन या ट्रक सामने आ जाए तो दूसरा वहान निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
कुछ दिन पूर्व ही बारिश इस होने से मकानो में भी पानी घुस गया था। कई किसानों के खेतों को खोदने के बाद भी उन्हें आज तक सही नहीं किया गया है। किसानों को अगली फसल की तैयारी करना है लेकिन खेतों में पत्थर ही पत्थर पड़े हैं कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और कुंभकरण निद्रा में सोए हुए हैं। किसानों को समस्याएं उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के रहवासी और किसानो ने मांग की है कि रोड निर्माण के साथ-साथ पुलिया निर्माण भी कराया जाए। जिससे उनकी खेती प्रभावित न हो।