जावर। जावर क्षेत्र के गांव पीपलकोटा में आबादी के बीच एक पागल कुत्ते ने बच्चों पर हमला बोल लिया और बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया। पूर्व सरपंच उदल सिंह चौहान एवं परिजनों के साथ jawarnews.com की टीम ने जावर स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर बच्चों को इंजेक्शन लगवाएं।