Thu. Sep 12th, 2024

जे,वी,पी,आर कंपनी लापरवाह बगर सेफ्टी के कर रहे मजदूर काम।

*खंडवा जावर -:*  जावर उद्वाहन सिंचाई योजना के तहत जावर के पास नहर के लिए बनाए गए पंप हाउस को बनाने वाली कंपनी जे वी पी आर कंपनी लापरवाही नजर आ रही है। जब किसानों और ग्रामीणों की शिकायत पर रोड की समस्या को लेकर मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पंप हाउस पहुंचे तो वहां नजारा कुछ अलग ही था। मजदूर बगैर किसी सेफ्टी हेलमेट दस्ताने जूते के बगैर ही काम करते दिखाई दिए। जब इस विषय पर मौजूद वहां इंजीनियर से बात की गई तो वह मीडिया को ही उल्टे जवाब देते हुए कहने लगा आपको जो करना हो कर लो। हमारे ऊपर तक सेटिंग है।

कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी लापरवाह तो है ही साथ ही बदतमीज भी है। मीडिया को अपने कवरेज करने से रोका जबकि पंप हाउस पर कहीं खामियां नजर आ रही है इन खामियों पर आज तक किसी भी संबंधित उच्च अधिकारी ने आज तक संज्ञान क्यों नहीं लिया यह एक बड़ा सवाल है। कंपनी ने किसानों के खेत खोद दिए हैं कि खेतों तक जाने के रास्ते को छोटा कर दिया है दोनों साइड से नाली को दी गई है जिससे किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने कहा है कि किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। आपको बता दे की कछुआ चाल से चल रहे पंप हाउस का काम 2 वर्ष पूर्व ही कंप्लीट हो जाना था लेकिन अभी तो और एक दो वर्ष कंप्लीट होने में लगेंगे। किसान आज लगाए थे कि पानी मिलेगा लेकिन कंपनी ने तो उल्टा उनके खेतों की खुदाई कर खेतों को खराब कर दिया है कहीं जगह तो आज तक पाइप भी नहीं दबे हैं खुले ही पड़े हैं।

मेरे द्वारा सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें जूते हेलमेट जैकेट आदि उपलब्ध कराए हैं  उनसे डॉक्यूमेंट पर साइन भी लिया गया है अब यह उनकी मर्जी है कि वह पहने या ना पहने

जगदीश लेजिसेट्टी
प्रोजेक्ट मनेजर
Gvpr

Loading

Author

0

Related Post