Sun. Sep 22nd, 2024

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिंगोट में पिछले एक साल से फार्मेसिस का पद खाली

सिंगोट प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर लगभग दो दर्जन ग्रामों से लोग आते हैं,इलाज के लिए

खण्डवा,,, पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगोट में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तो है, लेकिन ग्रामीणजनो को इसका सही लाभ ,उचित इलाज नहीं मिल रहा है,,पिछले एक साल से फार्मेसिस का पद खाली है,,जिसमे इलाज कराने आए, लोगों को एक अन्य व्यक्ति द्वारा दवाई ,गोली ,,वितरित की जा रही है। तो वही अस्पताल में नर्स भी नहीं है, वैसे तो सिंगोट में स्वास्थ केंद्र की जगह सरकारी बड़े अस्पताल का पिछले वर्ष से निर्माण कार्य प्रगति पर है,,पता नहीं ग्रामीणों को कब यह सौगात मिलेगी,,वर्तमान में जो प्राथमिक स्वस्थ केंद्र है,,उसमे स्टाफ की कमी है? ऐसे हालत में अगर बड़े अस्पताल का निर्माण हो भी गया तो क्या स्वस्थ सेवाओं का सही लाभ ,ग्रामीणों को मिल पायेगा,, ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक बड़ी चुनौती है।इस और किसी भी पार्टी और प्रशासन का ध्यान नहीं जाता ।। जिसकी कीमत सेकडो लोगो को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।

Loading

Author

0

Related Post