Fri. Sep 13th, 2024

जावर पुलिस की अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही।

*खंडवा जावर -:* श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं थाने के बल द्वारा अवैध शराब को जप्त किया गया। आपको बता दे की आरोपी सोनू उर्फ आसिफ पिता युसुफ मुण्वाडा जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चिचली रोड मूँदी से अवैध रुप से दो प्लास्टिक की कैनो में भरी कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9000/-रु, एक होण्डा सी डी डाउन मोटर साईकिल क्रं MP 47 BA 2133 कीमती 50,000/-रु

कुल मश्रुका कीमती 59000/-रु की जप्ती की गई व आरोपी सोनू उर्फ आसिफ के विरुद्ध अपराध क्रं 121/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

घटना का कारण – अभियान के तहत अवैध गतिविधि करने वालो पर कार्यवाही


सराहनीय भूमिका – निरी गंगाप्रसाद वर्मा, का वा उप निरी राजेन्द्र राठौर, आरक्षक 823 आकाश शर्मा, आरक्षक 398 आदित्य कटारे, आरक्षक 438 सुरेश वास्कले  की सराहनीय भूमिका रही।

Loading

Author

0

Related Post