जिला कलेक्टर एवं आयुक्त को सौपा ज्ञापन
*खंडवा।।* सूली का पथ ही सीखा हूँ, सुविधा सदा बचाता आया, मैं बलि-पथ का अंगारा हूँ, जीवन-ज्वाल जलाता आया” महान स्वाधीनता सेनानी, हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय भावधारा के कवि व मध्यप्रदेश के गौरव पद्मभूषण से अलंकृत माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर सदभावना मंच सदस्यों ने मालीकुआं स्थित कार्यालय एवं तीन पुलिया स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा ब्रिज के निर्माण के कारण दादा की प्रतिमा मटरूमल बगीचें में स्थापित कर जवाहर गंज स्थित मटरूमल बगीचे में स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया।जिला कलेक्टर एवं आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया। वही पत्रकारिता के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय कार्य करते हैं उन्हें मध्य प्रदेश शासन व्दारा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर खंडवा से राष्ट्रीय सम्मान दिया जाना चाहिए। सदभावना मंच व्दारा आजादी की अलख जागने वाले पत्रकारिता के अमर सिपाही पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर मध्य प्रदेश शासन से और केंद्र सरकार से मांग करता हैं कि खंडवा दादा की कर्मभूमि रहा है। पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी के नाम पर खंडवा में राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाना चाहिए। जिसकी मांग कई वर्षों से की जा रही हैं। प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार और पद्मभूषण से सम्मानित पं माखनलाल चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, आनंद तोमर, सुनिल जैन, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, डॉ एमएम कुरैशी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, सुरेश मालवीय, राजेश पोरपंत, अतुल सिंह रावत, ओम पिल्लै, ललीत चौरे, कैलाश पटेल, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा आदि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।