Fri. Sep 13th, 2024

विकासखंड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन

*खंडवा ।।* आज विकासखंड पंधाना पंधाना में नवीन सत्र के शुभारंभ के अवसर पर चार जन शिक्षा केंद्र पिपलोद सिंगोट गुड्डी और गांधवा जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाली समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के प्रधान पाठकों की एक विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जैसे मैपिंग बच्चों का नामांकन निशुल्क पाठ्य पुस्तक निशुल्क साइकिल वितरण निशुल्क ड्रेस वितरण स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षा फल पर चर्चा वी आर सर्वे उल्लास भारत साक्षरता कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में ऑनलाइन बच्चों के परीक्षा आवेदन आदि विभागीय गतिविधियों पर चर्चा की गई।आज की बैठक में  विकासखंड स्त्रोत समन्वय समन्वय हरि सिंह वास्कले श्री परशुराम जी म्हारे बीएससी जन शिक्षा श्री प्रदीप डोनल श्री बसंत पांचाल श्री कृष्ण कुमार पवार आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Loading

Author

0

Related Post