Mon. Sep 23rd, 2024

जावर उद्वहन सिंचाई परियोजना में कछुआ गति से चल रहा निर्माण बिना सुरक्षा साधनों के बाल मजदूरों से करवाया जा रहा काम

जिम्मेदार अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला

*जावर।।* जावर उद्वहन सिंचाई परियोजना के अंतर्गत नहर के लिए बनाए जा रहे पंप हाउस मे जी वी पी आर कंपनी की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। यहा ग्रामीण क्षेत्रों के बाल मजदूरों से बिना सुरक्षा साधनों के काम लिया जा रहा है। जहां पर किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है जब किसानों और ग्रामीणों की शिकायत पर  मीडिया कर्मी कवरेज के लिए पंप हाउस पहुंचे तो वहां नजारा कुछ अलग ही था। मजदूर बगैर किसी सेफ्टी हेलमेट दस्ताने जूते के काम करते दिखाई दिए। जब इस विषय पर मौजूद वहां इंजीनियर से बात की गई तो वह मीडिया को ही उल्टे जवाब देते हुए कहने लगा आपको जो करना हो कर लो।  हमारी ऊपर तक सेटिंग है।

कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी लापरवाह तो है ही साथ ही बदतमीज भी है। मीडिया को  अपना कवरेज करने से रोका गया जबकि पंप हाउस पर कहीं खामियां नजर आ रही है इन खामियों पर  किसी भी संबंधित उच्च अधिकारी ने आज तक संज्ञान क्यों नहीं लिया यह एक बड़ा सवाल है? कंपनी ने किसानों के खेत खोद दिए हैं खेतों तक जाने के  वाले रास्ते को  भी  सकरा कर दिया है दोनों साइड से नाली  खोदी गई है जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने कहा है कि समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। आपको बता दे की कछुआ चाल से चल रहे पंप हाउस का काम 2 वर्ष पूर्व ही कंप्लीट हो जाना था लेकिन अभी और एक दो वर्ष कंप्लीट होने में लगेंगे। किसान आस लगाए  हुए हैं कि पानी मिलेगा लेकिन कंपनी ने तो उल्टा उनके खेतों की खुदाई कर खेतों को खराब कर दिया है कहीं जगह तो आज तक पाइप भी नहीं दबे हैं खुले ही पड़े हैं।  वहीं सिंचाई परियोजना से जुड़े हुए इंजीनियर फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते। साइट विजिट ऑफिस में बैठे ही ओके कर देते हैं। 

Loading

Author

0

Related Post