Tue. Sep 24th, 2024

मऊगंज पुलिस ने रस्सा कटिंग कर लूट की घटना की अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

मऊगंज।। श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय वीरेंद्र जैन मऊगंज के निर्देशन अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे व एसडीओपी मऊगंज अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की दिनांक 03/04/024 को अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 50 साल निवासी कैछुआ थाना नईगढ़ी थाना में उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 02/04/024 की दरमियानी रात  ट्रक में भारत यूरिया खाद रीवा से लोडकर हनुमाना जा रहा था तभी रात 3 बजे बहुती ओवर ब्रिज के पास बिना नंबर की पल्सर सवार 3 युवक तेजी से सामने आए ट्रक लोड और चढ़ाई होने के कारण धीमा होने का फायदा उठाते हुए बाइक सवार डंडे से हमला कर दिया जिसे डर कर ट्रक रोक दिया  तभी आरोपी ने चालक को उतार कर मारपीट किए और जेब में रखे पैसा छीन लिए !

*जप्त मशरूका*   नगदी 500 रूपये बिना नंबर की पल्सर बाइक 6 बोरी खाद कुल कीमत 1लाख 20 हजार रुपए

*गिरफ्तार आरोपी* 1. जीतू कोल पिता मोतीलाल कोल उम्र 27 वर्ष निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज
  2. गोरेलाल कोल पिता लालता कोल उम्र 28 वर्ष निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज जिला मऊगंज

*महत्वपूर्ण भूमिका* निरी. अनिल काकडे, सउनि  सतेंद्र सिंह, प्रधान आर  रामकुमार भास्कर, आर अवनीश पांडेय, आर विवेक यादव, आर जयप्रकाश तिवारी, महिला आर. सत्यम बागरी

Loading

Author

0

Related Post