जनेह पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, शराब माफियाओं में दहशत का माहौल।
रीवा बिटु तिवारी।। पूरे रीवा जिले से लगातार कंपोजिट शराब दुकान के द्वारा गांव गांव में पैकारी करायी जा रही है जिसकी लगातार खबरे प्रकाशित भी होती रहती है लेकिन कभी कार्यवाही नही होती है इसी कड़ी में आज जनेह थाना प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चंद्रपुर कंपोजिट शराब दुकान से पैकारी के लिए शराब ले जा रहे थे जिसकी जानकारी लगते ही जनेह थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने शराब सहित बोलेरो वाहन को पकड़ जनेह थाना में खड़ा कर कागजात मांगे गए लेकिन कोई बैध कागजात नही पाये जाने पर कार्यवाही की गयी।