Fri. Sep 13th, 2024

सिंगरौली इलाके में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

सिंगरौली बिटु तिवारी।। सिंगरौली कोतवाली थाना इलाके के जिलानी मोहल्ला में 5 दिन पहले हुई महिला की हत्या और बेटी पर हमले का आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने किया खुलासा, बैढन शहर के 2 आरोपियों ने बांदा के 4 किलरों को बुलवाकर पूरी वारदात को दिलवाया था अंजाम,दो स्थानीय सहित दो बांदा के अब तक को पुलिस ने कर चुकी हैं गिरफ्तार, जबकि दो आरोपी अभी भी है फरार, रेकी करके चोरी करने की नियत से घुसे थे घर में सभी आरोपी, शोर होने से हत्या करके घटनास्थल से फरार हो गए थे, सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज है अपराध, गैंगस्टर में भी एक आरोपी का नाम है शामिल।

Loading

Author

0

Related Post