खंडवा राई-: जिले में बनाए गए चना उपज केंद्रो पर कितनी उपज खरीदी गई। इसकी जानकारी उपज केंद्रो को देना चाहिए। लेकिन अधिकांश खरीद केंद्रो पर खरीदी गई उपज की जानकारी देने में सोसाइटियों के द्वारा आनाकानी की जाती है एक ऐसा ही मामला खेड़ी सोसाइटी में पुनः देखने को मिला। जब मीडियाकर्मी ने पूछा कि आप की सोसायटी में कितनी चना उपज की खरीदी हुई तो सोसाइटी के प्रबंधक विजय राठौर ने बताया कि यह सारी जानकारी चपरासी रखता है। जब चपरासी सुभाष जारखडे से बात हुई तो उन्होंने बताया की हमसे अधिकारी जानकारी नहीं पूछते हैं। 3 दिन से खरीदी गई चना उपज को अभी तक कोई भी अधिकारी उठाने नहीं पहुंचा तो आप क्यों पूछते हो। इससे प्रतीत होता है कि सोसाइटी में कामकाज राम भरोसे ही चल रहा है। क्षेत्र के किसानों ने बताया की ऐसी ही कार्य प्रणाली के कारण इस केंन्दो पर हम अपनी गेहूं एवं चना फसल की उपज लेकर नहीं पहुंचे। बाजार में ही अपनी उपज दे रहे हैं जिससे कि शासन की मनसा पर पानी फिर रहा है।
खबर का असर-
इस केंद्र पर दो दिन पहले ना तो उपज देखने हेतु सर्वेयर उपस्थित थे ना ही हम्माल। खबर के बाद ही इस केंद्र पर 117 क्विंटल चना उपज की खरीदी की गई। जिसमें 16 किसानो ने आपने स्लाट बुक किये।अखबार में प्रकाशित खबर हेतु क्षेत्र के किसानों ने धन्यवाद प्रेषित किया।
इनका कहना है उपसंचालक कृषि विभाग एस एस निगवाल- खरीद केंद्रों पर पारदर्शिता रखना अनिवार्य है। खरीदी गई उपज की जानकारी देना चाहिए यदि केंद्र नहीं दे रहा है तो हमसे बात करें आज दिनांक पोर्टल के अनुसार 117 क्विंटल चना उपज खेड़ी सोसाइटी के द्वारा खरीदा गया।