जनहित के मुद्दे उठाने एवं उनके हल करने के लिए सद्भावना मंच के प्रयास प्रशंसनीय। ज्ञानेश्वर पाटिल
खंडवा।। मालीकुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय में आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल पहुंचे। इस दौरान मंच सदस्यों द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं को गिनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्री पाटिल के मंच कार्यालय पहुंचने पर मंच संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया। वहीं सांसद प्रत्याशी श्री पाटिल ने कहा कि सांसद बनते ही में जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को शीघ्र हल करने की पूरे प्रयास करूंगा एवं मेमु ट्रेन जो कि अभी मात्र खंडवा से सनावद तक चलाई जा रही है उसे भी शेगांव से ओंकारेश्वर विस्तार कर चलाया जाएगा। श्री पाटिल ने सद्भावना मंच के जनहित प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं मंच के साथ हमेशा रहूंगा।
आमने-सामने कार्यक्रम के दौरान मंच के प्रमोदजैन, आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, देवेंद्र जैन, सुनील उपमन्यु, वैज्ञानिक आनंद बुंदेला, निर्मल मंगवानी, ओम पिल्ले, गणेश भावसार, प्रकाश कनाडे, चंद्रहास खेडेकर, ललित चौरे, सुनील महाजन, एनके दवे, नारायण फरकले, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल, आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।