*राई खंडवा:-* खंडवा हरसूद रोड पर सोमवार रात 10.30 ग्राम राई के पास नव ज्योति ट्रैवल्स जो की खंडवा से आशापुर की तरफ जा रही थी। अचानक मोटरसाइकिल से भिडत बस से हो गई। आपको बता दे की मोटरसाइकिल बस के अंदर फस गई और अचानक आग लग गई और मोटरसाइकिल भी जल गई। और बस भी जल गई। इस दुर्घटना में मरने वाले का नाम लोकेश मीणा छीपाबड़ बताया जा रहा है। लोकेश मीना अपनी मोटरसाइकिल से खण्डवा जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर उसके एक साथी सहित वह 2 लोग बाइक पर थे। जानकारी के अनुसार एक घायल है। और एक की म्रत्यु हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से रोक दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड कि टीम, पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है । प्रशासन द्वारा समय रहते पूरी बस से यात्रियों को सुरक्षित उतरा गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बचाव एवं राहत दल हम लोगों को जानकारी मिलने तक बस की आग बुझाने में लगे हुए थे।