Sun. Sep 15th, 2024

खंडवा जिले की चौकी रोशनी मे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कुल 47 पेटी शराब जप्त।

93 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

खंडवा-: पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्ग दर्शन मे आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा मे प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है जिसके तहत दिनांक 08.04.24 को कुल 18 जमानती वारंट, 15 गिरफ्तारी वांरट, 42 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए।

जिले मे कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध 08 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है एवं कुल 531 लीटर अवैध देसी प्लेन, अंग्रेजी व महुआ की शराब कुल कीमती 189895 रूपये जप्त की गई है। थाना पंधाना मे आरोपी रुमालिया पिता हुसनिया जमरे नि. ग्राम काकोडा के कब्जे से अवैध 10 ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 1550रू. की जप्त की गई। थाना छैगाँवमाखन मे आरोपी रुपेश पिता रमेश गाठे जाति बलाई उम्र 28 साल नि. ग्राम मलगाँव के कब्जे से अवैध 50 क्वाटर शराब कीमती 4500रू. एवं 12 नग बियर कीमती 2160रु. की जप्त की गई। थाना पिपलोद मे आरोपी उमाशंकर पिता दगड़ू यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम राजगढ के कब्जे से 14 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 2100 रू. की जप्त की गई एवं आरोपी प्रदीप पिता हरिराम उम्र 37 साल निवासी ग्राम मतबेड़ी के कब्जे से 15 ली. कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 2250 रू. की जप्त की गई। थाना कोतवाली मे आरोपी हरकचंद पिता दगडूजी राठौर उम्र 60 साल नि. ग्राम जामलीकलां के कब्जे से अवैध 25 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा कुल 4.5 ली. कुल कीमती 1750रु. जप्त की गई, आरोपी योगेश उर्फ जादू पिता नत्थूलाल वमार जाति सोनकर उम्र 40 साल नि. सोनकर मोहल्ला भगत सिंह के चौक खंडवा के कब्जे से अवैध 69 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा कुल 12.420 ली. कुल कीमती 3795रु. जप्त की गई एवं छेदीलाल पिता रामभरोसे यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम जामली के कब्जे से अवैध 25 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब कुल कीमती 1750रू. जप्त की गई । उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

चौकी प्रभारी उनि राजेन्द्र सोलंकी चौकी रोशनी थाना खालवा द्वारा केकड़िया विक्रमपुर रोड ग्राम केकड़िया मे मुखबिर की सूचना पर आरोपी जितेन्द्र पिता बृजमोहन जायसवाल उम्र 39 साल निवासी देशली व धर्मेन्द्र पिता बृजमोहन जायसवाल उम्र 37 साल निवासी देशली थाना मोहदा जिला बैतूल के कब्जे से वाहन महिंद्रा ज़ाइलो क्रमांक एमएच 15 सीपी 5732 मे अवैध रूप से रखे कुल 47 खाकी कार्टुनो मे देशी व विदेशी शराब का होना पाया गया जिसे पंचानों के समक्ष विधिवत् जप्त किया गया। 22 कार्टुन पेटी मे देशी प्लेन शराब कुल 198 लीटर देशी प्लेन शराब कुल कीमती 77000/- रुपये जप्त किये, देशी मदिरा शराब की कुल 13 पेटी मे कुल 650 नग कुल 117 लीटर शराब 58500/- रुपये, बीयर कुल 264 नग कुल 132 ली. कुल कीमती 29040/- रुपये, एक कार्टुन पेटी मे गोवा व्हीस्की शराब के 50 नग कुल 09 ली. कुल कीमती 5500/- रुपये उक्त आरोपीयो का कृत्य धारा 34-(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी जितेन्द्र जयसवाल व धर्मेन्द्र जयसवाल को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया।

जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 25 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 9700 रुपये वसूल किए गए है।

जिले के विभिन्न थानो मे कुल 93 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 71 प्रकरण 71 अनावेदकों के विरुद्ध, 110 जा. फौ. के तहत 08 प्रकरण 08 अनावेदकों के विरुद्ध, 151 जा. फौ. के तहत 08 प्रकरण 12 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। थाना मोघट रोड मे 02 अनावेदकों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई एवं 68 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है ।

थाना धनगांव मे आरोपी परसराम पिता बाबुलाल अग्रवाल उम्र 30 नि. बांगरदा थाना सनावद जिला खरगोन के कब्जे से सट्टा उपकरण व नगदी 1135 रू. जप्त किये गये, आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 79/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

पूरा पढ़िए

Loading

Author

0

Related Post