*खंडवा-:* सद्भावना मंच द्वारा आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में सिख धर्म प्रमुख ज्ञानी जसविंदर सिंह राणा, सनातन हिंदू धर्म महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल, हिंदू जागरण मंच प्रमुख अनीश अरझरे आए।इस अवसर पर सिख धर्म प्रमुख ज्ञान जसविंदर सिंह राणा ने सिख धर्म के बारे में बताते हुए कहां धर्म समाज को जोड़ने वाला होता है।उसका हमेशा ऊंचा स्थान है, काटने वाले हमेशा नीचे ही रहता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि दरजी कैची को हमेशा पैरों के पास नीचे रखता है सुई को कमीज की कॉलर में अटका कर रखता है या सरदार अपनी पगड़ी में अटकाकर रखता है। सुई जोड़ने का काम करती है इसलिए उसका स्थान ऊंचा, ऊपर ही रहता है जबकि कैंची काटने का काम करती है इसलिए उसको पैरों के पास नीचे रखा जाता है। इस अवसर पर सनातन हिंदू धर्म महादेव गढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल, एवं हिंदू जागरण मंच प्रमुख अनीश अरझरे, ने भी अपनी बातें रखी। दोनों प्रमुखों ने तर्कसंगत बातें रखते हुए सनातन हिंदू धर्म के बारे में सारगर्भित संबोधित किया। मंच संस्थापक प्रमोद जैन एवं सदस्यों ने धर्म प्रमुखों का शाल श्रीफल पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुनील जैन, डॉ जगदीश चौरे, सुनील उपमन्यु, देवेंद्र जैन, तारकेश्वर चौरे,गणेश भावसार, राजेश पोरपंथ, निर्मल मंगवानी, एन के दवे, सुनील सोमानी, अर्जुन बुंदेला, सुभाष मीणा, सुरेश मालवीय आदि मौजूद रहे।