*खंडवा।।* निमाड़ का गणगौर पर्व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। पर्व के दौरान कई धार्मिक आयोजन जिले भर में आयोजित हुए, वही अनेक श्रध्दालुओं व्दारा रथों को बोडाकर माता की विदाई के पूर्व उपस्थितों के लिए भंडार का आयोजन किया गया। बड़े स्तर पवित्र पर्व के दौरान गणगौर घाट पर माताजी के घरों का विसर्जन किया गया। यह जानकारी देते हुए माँ दुर्गाधाम मंदिर समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि किशोर नगर एलआईजी क्षेत्र की मातृशक्ति व्दारा नौ दिनों तक गणगौर पर्व पारंपरिक व सामूहिक रूप से मनाया गया। प्रति रात्रि सामुहिक भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां दी गयी। गणगौर पर्व अंतिम दिन जवारे विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। रनुबाई-धनियर राजा को गाजे-बाजे व ढोल-ढमाकों के साथ मायके से विदाई दी गई। किशोर नगर क्षेत्र पूरी तरह गणगौर मय हुआ। अंत में गणगौर घाट पहुंचकर जवारों का विसर्जन नम आंखों से किया गया। इस मौके पर सुधाकर चौंरे दादा, क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट, ललीत प्रजापति, लालू राठौर, दिनेश गाठे, निर्मल मंगवानी, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, झुमकाबाई ओसवाल, रक्षा, दुर्गा आकाश, विकास ओसवाल, नीलम मेहरा, सोनू, पंजिता गाठे, रंजीता चौहान, नेहा मंगवानी, वंदना राठौर, जया खंडेल, ज्योति मंगवानी, सोनू चावड़ा, शिवम राठौर, कुमकुम उपाध्याय, आरती, कनक अंजुला चितोडे, राधेश्याम राठौर, खुशी वाध, संजय पाठक, शिवांश लाड, ऐनी, महक, अथर्व चौहान, मिली आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।