*खंडवा राई राम कसेरा ।।* एक पागल सांड ने ग्राम खेड़ी में बुधवार को उत्पाद मचा रखा था करीब तीन से चार व्यक्तियों को उसने घायल भी कर दिया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। प्रशासन ने इस सूचना के आधार पर ग्रामीणों को घर पर रहने की सलाह दी। देर रात तक उसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह किसी के भी काबू में नहीं आया इस कारण नगर निगम की टीम ने सुबह पुनः रेस्क्यू किया तब जाकर 11:00 बजे के आसपास उस सांड को काबू में कर रहवासी क्षेत्र से दूर ले जाने का निर्णय लिया गया। इस काम में विशेष सहयोग हरसूद पुलिस, नगर निगम की टीम खंडवा, जितेंद्र पटेल उपसरपंच, ओंमकार कलम, चौनसिंह दरबार, रघुवीर यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, रमेशचंद्र यादव सचिव खेड़ी, मखन सचिव ग्राम मदनी एवं समस्त ग्रामीण का योगदान रहा जिससे कि कोई बड़ी दुर्घटना क्षेत्र में नहीं हुई।