जावर में वाल्मीकि समाज की अनोखी शादी की देशभर में हो रही चर्चा
जावर।। इस शादी की चर्चा खंडवा जिले में जोरो पर है। जावर में भेरू खेड़ा देहात सकल पंच वाल्मीकि समाज द्वारा 14 अप्रैल बाबा साहब जी की जयंती के उपलक्ष में एक जोड़ी की शादी करवाई जा रही है। यहां बाबा साहब की जयंती के दिन बगैर दहेज और निशुल्क एक जोड़े की शादी कराई जा रही है। यह शादी अनोखी इसलिए है। कि यहां भेरू खेड़ा देहात सकल पंच द्वारा दहेज प्रथा को खत्म करते हुए। केक काटकर यह शादी संपन्न होगी। खरगोन जिले के भीकनगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले सिराली के आचार्य श्री केवल राम बरसे महाराज के पुत्र योगेश का विवाह जावर के श्री रमेश बोयतकर जी की पुत्री खुशी के साथ होना तय हुआ है। और वर वधू और परिवार ने यह निर्णय लिया कि 14 अप्रैल डॉ बाबा साहब जी की जयंती के उपलक्ष में बिना दहेज के सिर्फ केक काटकर शादी संपन्न की जाएगी। रिश्तेदार, मेहमान सभी इस शादी की सराहना कर रहे हैं। परिवार ने सभी ग्रामीण एवं रिश्तेदारों से नव वर-वधु को शादी में पधार कर अपना आशीर्वाद देने का आग्रह किया है। श्री योगेश ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि वह हमेशा से दहेज मुक्त शादी करना चाहता था।
आचार्य श्री केवलराम बारसे महाराज जी के बेटे योगेश ने बताया कि आदर्श शादी करके समाज को अनोखा संदेश देना है। और उन्होंने यह बिना दहेज के शादी कर कर खुशी को अपना जीवन साथी बनाएंगे। बिना दहेज के शादी करने का फैसला पहले ही कर रखा था। इस फैसले का साथ उनके माता-पिता ने भी दिया। और शकल पन्च ने यह निर्णय भी लिया है कि प्रतिवर्ष जावर में इसी तरह निशुल्क विवाह कराए जाएंगे।