जावर।। जावर मुख्य बाजार में बदबू से परेशान लोग, दुकानदारों ने समस्या के समाधान की उठाई थी मांग जावर बाजार में वर्षों पुराना एक कुआं था जिसे बाद में कचरा घर बना दिया गया था।जिसमें आसपास के दुकानदार और गांव के कुछ लोग सारा कचरा गिला सुका अच्छा बुरा उसमें डालने लग गए थे अब यह स्थिति हो गई थी कि वहां पास किसी दुकान पर बैठना तो दूर की बात है वहां से निकलना भी दुबहर खतरनाक हो गया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अब ग्रामीणों को बीमारियों का भी खतरा सता रहा है। जब आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत से की तो सरपंच अमित मालवीय जनपद सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव ने ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचकर ग्रामीणों को अस्वस्थ किया और आश्वासन दिया और कहां की बहुत जल्द यहां इस गंदगी का निपटान कर निराकरण किया जाएगा।
आपको बता दे की यहां इतनी गंदगी के चलते दुकानदारों को बदबू से परेशान होना पड़ता है।