जावर।। आज जावर में गणगौर उत्सव की धूम रही माता रूपी जवारो और रथो को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया और जगह-जगह प्रसादी बांटी गई। बाजार से होते हुए ग्रामीण हल्दुल बाबा चौक पहुंचे जहां रणु माता और धनियर राजा की ग्रामीणों ने आरती उतार कर पूजा की इसके बाद बड़ी माता मंदिर के पास नवनिर्मित गणगौर घाट पर पहुंचे। यहां से माता को गिट्टी खदान निवासी कालू फव्वाजी अपने घर ले गए और रथ बव्डाये। यहां गिट्टी खदान पर कल पूरे गांव का भंडारा भी किया जा रहा है। आपको बता दे की गिट्टी खदान निवासी कालू फव्वाजी ने मन्नत ली थी और वह रथ बवड़ा कर भंडारा कर रहे हैं।
जावर थाना स्टाफ भी जगह-जगह मुस्तैद रहा।