*जावर।।* गणगौर पर्व के तहत आज जावर गिट्टी खदान पर कालू फुवाजी जो ग्वाल चराते हैं। और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके द्वारा रथ बोढ़ाये गए और आज क्षेत्र सहित गांव के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में गांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की। गिट्टी खदान पर रातभर महिलाओं ने झालरिया गीतों से माता की आराधना की। 50 रथ व 50 माता रूपी कलशों का शृंगार किया गया। आज शाम को माता के रथों का चल समारोह निकालकर ग्रामीणों द्वारा माता को विदाई दी जाएगी।
और बड़ी माता मंदिर के पास नवनिर्मित गणगौर घाट पर विसर्जन किया जाएगा।